ये हैं 3000 रुपये से कम कीमत वाले नॉन -इलेक्ट्रिक वॉटर प्यूरीफायर | Water Purifier under 3000

Best Non-Electric Water Purifier under 3000 in india with Latest Technology

मौसम चाहे कोई भी हो लेकिन आपको हमेशा साफ़-सुथरा पानी ही पीना चाहिए इससे आपकी सेहत भी ठीक रहती और आप अनचाही गन्दा पानी से होने वाली बिमारियों से भी बच जाते हैं। लेकिन आजकल वॉटर प्यूरीफायर इतने महंगे आते हैं की हर कोई उसे ले नहीं पता और गन्दा पानी पीने को मजबूर रहता है। हम इस रिपोर्ट में आपको 3000 रुपये से कम कीमत वाले किफायती और टिकाऊ वॉटर प्यूरीफायर के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं, जो बिजली से नहीं चलते और आपको पानी से होने वाली खतरनाक बिमारियों से तो बचाएंगे ही साथ ही आपके बजट में भी फिट बैठेंगे।




Best Non- Electric Water Purifier Under 3000

Tata Swach Water Purifier

Kent Gold Water Purifier

Butterfly Stainless Steel Water Purifier


Tata स्वच्छ वॉटर प्यूरीफायर (कीमत 2,175 रुपये)

टाटा एक जाना- माना नाम हैं और कंपनी अपने भरोसे के लिए जानी जाती है, तो अगर आपको अपने बजट में वॉटर प्यूरीफायर लेने की सोच रहें हैं तो आप इस कंपनी का मॉडल (12345) । यह नॉन- इलेक्ट्रिक वॉटर प्यूरीफायर आपको 18 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलेगा, जो किसी भी हार्मफुल केमिकल को इस्तेमाल किए बिना आपके पानी को साफ़ करता है। इसकी बॉडी हाई-क्वालिटी प्लाटिक से बनी है और स्क्रैच रेसिस्टेंट हैं,जो इसको मजबूत और टिकाऊ बनाती है।


बात इसके डिज़ाइन के करें तो यह वॉटर प्यूरीफायर दिखने में कॉम्पैक्ट जिसको आप बड़े आराम से अपनी किचन में रख सकते हैं। यह आपको 6000 लीटर तक पानी क्लीन करके देगा और एक घंटे में करीब 5-6 लीटर पानी क्लीन करने में सक्षम है। इसमें लगी कार्ट्रिज को आप करीब 1.5 साल तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और यह आपके पानी का pH लेवल बना कर रखता है,साथ- ही-साथ पानी में TDS की सही मात्रा भी बनाए रखता है। इसमें आपको वॉटर लेवल इंडिकेटर के साथ 2 वे डिस्पेंसर टैप मिलेगा। टाटा का यह स्वच्छ वॉटर प्यूरीफायर आपको ब्लू और वायलेंट कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,175 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 6 महीने के वारंटी भी देती है।


Kent गोल्ड वॉटर प्यूरीफायर (2,599 रुपये)

Kent कंपनी अपने वॉटर प्यूरीफायर के लिए जानी-जाती है, तो आप इस कंपनी का “Gold-11014” मॉडल भी देख सकते हैं, जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा। यह नॉन-इलेक्ट्रिक वॉटर प्यूरीफायर है तो आपको 20 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलेगा। इसमें आपको हॉलो फाइबर अल्ट्रा फिल्ट्रेशन मेम्ब्रेन द्वारा प्यूरिफिकेशन की सुविधा मिलेगी जो करीब 4000 लीटर पानी क्लीन करने की क्षमता रखता है। इसका वॉटर तबक ट्रांसपेरेंट हैं और इसकी बॉडी को अनब्रेकेबल ABS फ़ूड ग्रेड प्लास्टिक से बनाया गया है। यह वॉटर पूरीफिकेशन बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल के करता है और पानी में सही मात्रा में बैलेंस बना कर रक्त है जिससे आपके पीना का पानी एकदम साफ़-सुथरा रहता है।


बात इसके डिज़ाइन की करें तो यह आपको कॉम्पैक्ट मिलेगा , जो आपकी किचन में आसानी से फिट हो जायेगा। इसके साथ-साथ आपको हाई स्टोरेज की सुविधा भी मिलती है जिसमें 7 लीटर अनफ़िल्टर्ड और 13 लीटर फिल्टर्ड पानी स्टोर रखता है। आप Kent के इस मॉडल को वाइट कलर में खरीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,599 रुपये है और कंपनी इस पर आपको एक साल की वारंटी भी दे रही है।



Butterfly स्टेनलेस स्टील वॉटर प्यूरीफायर (कीमत 2,325 रुपये)

आप अगर मज़बूत और किफायती वॉटर प्यूरीफायर लेना चाहते हैं तो आप Butterfly कंपनी का (WATER FILTER-34 Ltr-T/C) मॉडल दकह सकते हैं। यह आपको 34 लीटर की मैसिव कैपेसिटी के साथ मिलेगा जो एक नॉन-इलेक्ट्रिक वॉटर प्यूरीफायर है। यह मॉडल आपको हैवी गेज स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा, जिसमें जंग नहीं लगेगा और यह ज्यादा मेंटनेंस भी नहीं मांगेगा। इसका डिज़ाइन कॉम्पैक्ट और स्लीक है जो आपके किचन में आसानी से फिट हो जाएगा। इस पर आपको ब्राइट मिरर पॉलिश की हुई मिलेगी , जो इसको अट्रैक्टिव बनाता हैं।


इसकी क्वालिटी प्रीमियम है और इसको इस्तेमाल और क्लीन करना बेहद आसान है. इसके साथ-साथ आपको इसमें मजबूत, कूल बेकेलाइट नॉब मिलती लगी हुई मिलती है। आप इस वॉटर प्यूरीफायर को सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 2,325 रुपये है।


Did you like this article?

Share it on any of the social media channels below to give us your vote. Your feedback helps us improve.

See Also :